आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत में शनिवार सुबह बेटे संग टहलने निकली वृद्धा के गले पर बदमाश झपट्टा मार चेन लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गया | लूट की घटना से पार्क में हड़कंप मच गया सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है |
आशियाना पासी किला चौकी क्षेत्र का है जहां एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई शनिवार की सुबह रश्मीखंड शारदा नगर आशियाना निवासी माधुरी दुबे (59) स्मृति उपवान पार्क में रोज सुबह की तरह अपने बेटे राघवेंद्र दुबे के साथ टहलने गई थी | शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे पार्क में टहलते वक्त बेटा राघवेंद्र दुबे अपनी मां से काफी आगे था और मां पीछे तभी एक लुटेरा माधुरी दुबे के पास पहुंचते ही उनकी सोने की चैन पर पर झपट्टा मार चैन लूट की वारदात को अंजाम दे पार्क की बाउंड्र वाल से कूदकर फरार हो गया | लूट की सुचना आशियाना पुलिस को मिलते ही हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज में लुटेरे की फुटेज तलाशने में जुटी है |
