Breaking News

महिला से चाकू के दम पर बदमाशों ने की लूटपाट

 

 

 

शामली, । बदमाशों ने दिन दहाड़े मंदिर में महिलाओं को चाकू के बल पर लेकर मंदिर का दानपात्र लूट लिया। शोर होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाश लोगों को देखकर मौके से फरार हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की। प्रबंध समिति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे शहर के मौहल्ला रेलपार स्थित गली नंबर पांच में शिव गोरखनाथ मंदिर में दिन दहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी।बताया जाता है कि मंदिर में चित्रकूट के हमीरपुर मुस्कुरा के मूल निवासी आनंद प्रकाश पुजारी के रूप में काम करते हैं। रविवार को आनंद प्रकाश मौहल्ला बरखंडी स्थित किसी श्रद्धालु के यहां पाठ करने के लिए गए हुए थे। पुजारी की पत्नी कांति महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर मंदिर में साफ सफाई कर रही थी। दोपहर करीब 11 बजे दो नकाबपोश बदमाश मंदिर में घुस गए तथा वहां सफाई कर रही कांति से मारपीट करते हुए उसे चाकू व तंमचों की नौक पर आतंकित करते हुए निकट ही रखे शीशे के दानपात्र को तोड़कर करीब 14 हजार रुपये की नकदी लूट ली।बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर के दानपात्र के शीशे भी तोड़ डाले तथा वहां रखी हनुमान जी की गदा उठाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके जिसके बाद बदमाश लूटी गयी नकदी को लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।बदमाशों के जाने के बाद कांति ने शोर मचाया जिस पर मंदिर में सफाई कर रहा उसका देवर रामू नीचे आया और उसने मंदिर के अध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय के मामले की जानकारी दी जिस पर रामकुमार व अन्य पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए तथा पुलिस को घटना से अवगत कराया। दिन दहाडे लूट की वारदात से पुलिस में भी हडकंप मच गया।आदर्श मंडी पुलिस व डायल 112 भी मौके पर पहुंची तथा घटना की छानबीन शुरू कर दी। सूचना पर सीओ सिटी श्रेष्ठा ठाकुर ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में पंजाबी कालोनी निवासी रामकुमार पुत्र इलमचंद ने आदर्श मंडी थाने पर तहरीर दी है। थानाध्यक्ष आदर्श मंडी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। लूट का मामला नहीं है बदमाश दानपात्र तोड़कर पैसे लेकर भागे है।

About Author@kd

Check Also

भारतीय किसान यूनियन हलधर के जिला अध्यक्ष रिजवान चौधरी ने संगठन का किया विस्तार

  भारतीय किसान यूनियन हलधर के जिला अध्यक्ष रिजवान चौधरी ने संगठन का किया विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!