(राज्यसभा सांसद बृजलाल ने मोहनलालगंज में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ टिफिन बैठक)
मोहनलालगंज।कार्यकर्ताओं में एकजुटता और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए नए लोगों को पार्टी से जोड़ना ही टिफिन बैठक का उद्देश्य है। टिफिन बैठक का अर्थ सिर्फ टिफिन खाना ही नहीं है। इस बैठक के माध्यम से इस तरह की अनौपचारिक बैठकें करते रहना है। टिफिन बैठक में हमको अपने टिफिन का खाना दूसरे को खिलाना है इससे हम सभी में अधिक एकता का संचार हो और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पार्टी की ताकत कैसे बढ़ानी है, उस पर भी कार्य करना है। यह बातें शनिवार को मोहनलालगंज के मुरलीनगर में भाजपा नेता सुशील रावत के आवास पर हुई टिफिन बैठक में पहुंचे राज्यसभा सासंद व पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहीं। उन्होंन बैठक में मौजूद लोगो से चर्चा कर अपनी अपनी बात सबके समक्ष रखी। उन्होंने कहा की सबको साथ लेकर चलने वाला व्यक्ति ही आगे बढ़ेगा। ईमानदारी से काम और संतुष्टि ही हमारे लिए सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है।उन्होंने बैठक में मौजूद लोगो के टिफिन से खाना खाया और बातचीत की।बैठक में भाजपा नेता ने कहा आज के ही दिन महाराज सुहेलदेव पासी ने सैय्यद सालार गाजी को मार कर सनातन संस्कृति,देश व राष्ट्र की रक्षा की थी।बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता सुंदरलाल धीमान,डा०सौरभ श्रीवास्तव, डा०अशोक कुमार सरोज,रज्जनलाल,सर्वजीत,श्यामा देवी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।