आलमबाग सवांददाता |आशियाना थाना क्षेत्र में रिटायर्ड आर्मी जवान अपना मकान बनवा रहा था तभी एक बिल्डिंग मटेरियल का व्यापारी उसके यहां गया और मकान में लगने वाले लोहे की सप्लाई के नाम पर उनसे 3 लाख 69 हजार रुपये ले लिए। काफी दिनों तक वह पैसे और लोहे के लिए पीड़ित आर्मी जवान का टहलाता रहा, जब उसने फोन उठाना बंद कर दिया तो रविवार को आर्मी जवान ने उसके खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
मूलरूप से इटावा के रहने वाले कौशल कुमार यादव आर्मी से रिटायर्ड हैं और वर्तमान समय राजाजीपुरम में रहते हैं। कौशल कुमार यादव के मुताबिक बीते वर्ष नवंबर माह से उन्होने अपने आशियाना सेक्टर ओ स्थित मकान में निर्माण कार्य शुरू करवाया था। उन्हे सरिया की जरूरत थी तभी सेक्टर डी गोल मार्केट के जी के इंटरप्राइजेज का संचालक आसिफ खान उसके संपर्क में आया। आसिफ ने कम दामों में सरिया देने की बात कही तो कौशल उसकी बातों में आ गये और 3 लाख 69 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कौशल का कहना है कि इसके बाद लगातार आसिफ उन्हें टहलाता रहा, जब उसने फोन उठाना बंद कर दिया तो उन्होने आशियाना थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया।