Breaking News

जलनिगम की लापरवाही का खामियाजा आमजन भुगतने को मजबूर

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

सरोजनीनगर । सरोजनीनगर स्थित स्कूटर इंडिया कंपनी के सामने गौरी विहार कॉलोनी में जल निगम ठेकेदार की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के एडवोकेट जगविंदर सिंह की माने तो करीब साल भर पहले से यहां स्कूटर इंडिया कंपनी गेट नंबर 2 के सामने गौरी बिहार में जल निगम ठेकेदार द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही घरों तक पानी पहुंचाने के लिए भूमिगत पाइपें भी डलवाई जा रही हैं। जगविंदर के मुताबिक इस कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा यहां भूमिगत पाइपें डलवाने के लिए सभी रास्तों को जेसीबी से खुदाई का तहस-नहस कर दिया गया। यहां जेसीबी मशीन से डामर रोड तक की खुदाई कर पाइप तो डाल दी गई। लेकिन बाद में रास्तों और डामर रोड की मरम्मत नहीं की गई। इतना ही नहीं रास्तों को समतल तक नहीं किया गया है। जिससे पूरी रोड और रास्तों में बड़ी-बड़ी गिट्टी फैली पड़ी है। रास्तों और सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इसकी वजह से यहां के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा खोद कर डाले गए रास्तों से वाहन क्या पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से मामूली बरसात होते ही यह रास्ते जगह-जगह धंस गए हैं। जिसकी वजह से मोहल्ले के जगविंदर के अलावा अभय प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, राघवेंद्र सिंह, अशोक सिंह, राजेश गुप्ता, देवेंद्र सिंह और नीरज यादव आदि लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब ठेकेदार से सड़क की मरम्मत कराने को कहा गया तो उसने फंड का रोना रोकर छुट्टी पा ली। फिलहाल सड़क पर बेतरतीब फैली गिट्टी और जगह-जगह धंसी सड़क व रास्ते में जल भराव से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से उक्त रास्तों की पुनः मरम्मत कराने की मांग की है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!