- आरोपी हुक्काबार व स्पा सेंटर की आड़ में करते है अवैध धंधे
- स्थानीय पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
- एसीपी के निर्देश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
- कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र का मामला |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में माधव काम्प्लेक्स में कपडे का व्यवसाय करने वाली महिला ने काम्प्लेक्स मालिक के भतीजो पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जबरन दुकान की चाभी ले सामान चोरी कर लेने एवं विरोध पर अपने असंख्य साथियो संग गाली गलौज धमकी व छेड़छाड़ करने का आरोप लगा स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस आरोपियों को ही बचाने में जुट गई और उल्टे पीड़िता को फटकार लगाने लगी | पुलिस के इस रवैये से झुब्ध पीड़िता ने एसीपी कृष्णा नगर से लिखित शिकायत की है | एसीपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
आलमबाग सुजानपुरा निवासी प्रीति पांडेय पुत्री शत्रुध्न पांडेय के मुताबिक उसने फैशन डिजायनिंग का कोर्स करने के बाद अक्टूबर 2022 में माधव काम्प्लेक्स के प्रथम तल पर तैयबा सालिब से 14 हजार रुपया प्रतिमाह किराये पर दो वर्ष का एग्रीमेंट किया था | पीड़िता के मुताबिक अनुबंध के समय काम्प्लेक्स मालिक ने बिजली मीटर रीडिंग के अनुसार बिल देना तय हुआ था लेकिन बिल जमा न होने के कारण काम्प्लेक्स की बिजली काट दी गई थी | जिसपर काम्प्लेक्स मालिक अवैध रूप से तार खिचवा बिजली चालू कराया उसकी दुकान के सामने काम्प्लेक्स मालिक के भतीजे दुजाना उमर एवं रवाहा उमर पुत्रगण राशिद लाउंज और स्पा सेंटर संचालित कर रखे है और हमेशा यह लोग उसकी दुकान में ही बैठते थे और अपने अवैध कामो का सामान पुलिस के छापामारी में उसकी दुकान में ही छुपाकर रखते थे | आरोप है कि बीते 22 मई को इन लोगो ने दुकान की चाभी ले दूसरी चाभी बनवा ली और उसकी दुकान से एक लैपटॉप कपड़ो का फाइल एवं रेडीमेड कपड़ो का स्टॉक गायब कर दिया | जब इस बात को लेकर उसने रवाहा उमर से विरोध किया तो दोनों भाइयो ने लाउंज के कर्मचारियों एवं अपने अन्य साथियो संग मिलकर गाली गलौज करने लगे और धक्का मुक्की करते हुए छेड़छाड़ करने लगे जिसकी शिकायत उसने कंट्रोल नंबर पर दी | आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाई करने के बजाये आरोपियों संग बैठ कोल्ड ड्रिंक पिने लगे और उल्टा उसपर ही दबाव बनाने लगे स्थानीय चौकी प्रभारी भी आरोपियों का साथ देते रहे और उसे अपनी पुलिस चौकी का चक्कर कटवाते रहे और आरोपियों को गंभीर मुकदमे से बचाने के लिए मात्र शांतिभंग में कार्यवाई कर दिया | आरोप है कि आरोपी अवैध धंधे में लिप्त है और उन्हें स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है | पुलिस के इस रवैये से झुब्ध पीड़िता ने सहायक आयुक्त कृष्णानगर से पुलिस पर आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है | एसीपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों एवं उनके ढाई दर्जन साथियो के खिलाफ छेड़छाड़ चोरी एवं अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |