Breaking News

राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरु की चुनाव की तैयारी

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भी लग गया है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही एक नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण व मतदाता जागरूकता अभियान शुरु करने की घोषणा भी कर दी है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने एक नवंबर से शुरू हो रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान में नए मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जरूरी सभी समितियों व सेल का गठन किया जाए।प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण व मतदाता जागरूकता अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला स्तर पर गठित होने वाली कमेटी की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां महिला मतदाताओं की संख्या कम है, वहां अभियान चलाकर महिलाओं के नाम जोड़े जाएं। मतदाता जागरूकता के लिए गैर राजनीतिक दल, बैंक, मीडिया संस्थान आदि के साथ समझौता किया जाए। इंटरनेट मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की भी सलाह दी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एनसीसी, एनएसएस, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, नेहरू युवा केंद्र, सिविल डिफेंस, स्कूल एवं कालेजों के विद्यार्थियों व अन्य के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए वर्चुअल बैठकें तथा आनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहा। उन्होंने जिला व राज्य स्तर पर स्वीप आइकन नामित करने, दिव्यांग मतदाताओं की मैपिंग करने के साथ ही साथ मीडिया सेल व सोशल मीडिया सेल आदि का भी गठन शीघ्र करने का निर्देश दिया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!