Breaking News

पुलिस कर्मी बन बुजुर्ग महिला संग की टप्पेबाजी, 

पीडिता की शिकायत पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज,

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को टप्पेबाजों ने निशाना बना लूट का भय दिखा कीमती गहने उतरवा लेकर रफूचक्कर हो गए। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मकान संख्या 23 सी कृष्णानगर में रहने वाली 63 वर्षिय बुजुर्ग महिला कुसुम अवस्थी पत्नी राम जीवन अवस्थी ने बताया कि वह बीते 3 जून की सुबह करीब 9 बजे वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी । इसी दौरान एक व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग का थैला लिये हुए एवं एक डब्बा प्रसाद का लिये चबूतरे के बगल शिव मन्दिर पर चढाने लगा तब उन्होंने उस व्यक्ति से मंदिर से पण्डित जाने की बात कही और उस व्यक्ति से बात कर रही थी उस दौरान एक व्यक्ति मोटकसाइकिल से आकर रुक गया हेलमेट लगाये था अपने को पुलिस वाला बताते हुए भ्रमित करते हुए कहा कि इतना सोना पहनी हो अभी लूट हुई है उतारकर रख लो और अपने हाथ में लिये कागज में पहले व्यक्ति से भी उसके पहने हुए चेन को उतारकर रखने के लिए कहा उस व्यक्ति ने अपनी चेन उतारकर दुसरे व्यक्ति को दे दी और वह व्यक्ति मेरे आख के सामने हाथ फेरने लगा जिसके उपरान्त मैने उसके सम्मोहन में आकर अपने लगभग 2 तोले की जंजीर, कान की बाली 2 अंगूठी जिसमें एक में नग लगा हुआ था उसको दे दिया इसके उपरान्त उसने मेरे हाथो से बैठकर जबरन चार कगंन निकाल लेकर रफूचक्कर हो गया । पीडिता के मुताबिक उक्त प्रकरण उनके पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जो देखी जा सकती है। पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर चोरी व धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर शातिरों की तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!