गोसाईगंज लखनऊ ब्लॉकक्षेत्र के अंतर्गत महुआरी कला ग्राम में भू माफियाओं के आतंक से किसान काफी परेशान है जिससे पीड़ित कृषकों ने गत दिवस मोहनलालगंज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया है ग्राम प्रधान राम कुमार सहित ग्रामीणों ने बताया कि भू माफियाओं द्वारा खरीद कम की जाती है और पश्चिम की जमीनों में अधिक कब्जा किया जा रहा है आए दिन कृषक के विरोध करने पर उनसे कहासुनी भी करते हैं ग्राम समाज व पाश्चर की जमीनों में कब्जा करने का सिलसिला जारी है जिसको लेकर गत दिवस कुछ किसानों ने विरोध किया लेकिन कृषकों की सुनी नहीं गई जिस पर कृषकों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया है
