(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव के पास ई रिक्शा सवार एएनएम से लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार)
(मजदूरी करने निकले युवको ने काम ना मिलने पर दिया था दो लूट की घटनाओ को अजांम)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव के पास ई रिक्शा सवार एएनएम से हुयी लूट की घटना का गुरूवार को पुलिस ने खुलासा करते हुये तीन बदमाशो को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने बदमाशो के पास से लूटा गया सामान भी बरामद किया।पुलिस ने तीनो बदमाशो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने एडीसीपी शंशाक सिंह व एसीपी राधा रमण सिंह की मौजूदगी में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव के पास 7जून को ई रिक्शा सवार एएनएम राजकुमारी निवासी शाह मोहम्मदपुर अपैया थाना नगराम से एक बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश पैसे,मोवाइल व जेवरात रखा पर्स छीनकर भाग निकले थे।पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिये इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस व क्राइम टीमो को लगाया गया था,हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक करने पर बदमाशो की बाइक का नम्बर ट्रैस हो गया था,जिसके बाद बाइक नम्बर से पता निकलवार लूट की घटना को अजांम देने वाले बदमाशो के निगोहां के शेरपुर लवल गांव स्थित घरो पर पुलिस टीमो ने दाबिश देकर तीनो बदमाशो को गिरफ्तार किया।पुछताछ में तीनो बदमाशो ने अपना नाम उमेश साहू व सुमित मौर्या निवासीगण शेरपुर लवल थाना निगोहां व रोहित साहू निवासी बल्ला साईखेड़ा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी बताया।बदमाशो के पास से घटना में प्रयुक्त हीरो स्पेलेंडर बाइक व तीन मोबाइल फोन,एक मगंलसूत्र,एक जोड़ी पायल बरामद की।डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने लूट की घटना के सफल अनावरण में अहम भूमिका निभाने वाले उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह,उपनिरीक्षक उमेश कुमार सिंह,सर्विलांस टीम के प्रभारी अजीत कुमार पांडे समेत पूरी टीम की पीठ थपथपाते हुये 20हजार रूपये के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया।
मजदूरो ने काम ना मिलने पर दिया था दो लूट की घटनाओ को अजांम…
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया
एएनएम के साथ लूट करने वाले बदमाश प्रोफेशनल नही थे,तीनो 7जून की सुबह एक बाइक से मजदूरी करने के लिये निकले थे ओर पीजीआई के तेलीबाग में स्थित शनिदेव मंदिर चौराहे पर गये थे,जहां कोई काम ना मिलने पर बाइक से वापसी के समय श्मशान घाट के पास एक युवक का मोबाइल छीनकर भगा निकले थे,जिसके बाद घर लौटते समय समय ई रिक्शा पर बैठी एएनएम का हाथ में पकड़ा जेवरात व मोबाइल फोन रखा पर्स छीनकर भाग निकले थे।तीनो ने एक ही दिन में दो लूट की घटनाओ को अजांम दिया था।तीनो मजदूर है काम से खाली हाथ लौटने पर मजाक मजाक में पीजीआई क्षेत्र में युवक से मोबाइल फोन व मोहनलालगंज में एएनएम से पर्स लूट लिया था।
लूट करने के बाद ट्रेन से दर्शन करने निकल गये…..
इंस्पेक्टर ने बताया दो लूट की घटनाओ को अजांम देने के बाद तीनो बदमाशो बाइक घर पर खड़ी कर अपने घरो पर बिना कुछ बताये निगोहां रेलवे स्टेशन पर आकर ट्रेन पकड़ कर मिर्जापुर में माता के दर्शन करने चले गये ओर अगले दिन दर्शन कर घर वापस आ गये थे।



