जौनपुर : मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मार्ग स्थित गौरई महादेव बाजार में शुक्रवार की रात मामूली विवाद में व्यक्ति की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भूसेहरा गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र यादव रात आठ बजे किसी कार्य से गौरई महादेव बाजार गए थे। इसी दौरान गांव के ही दो मनबढ़ पहुंच गए और किसी मामूली बात को लेकर सुरेंद्र यादव से कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते बात मारपीट पर आ गई। आरोप है कि दोनों ने सुरेंद्र यादव को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जब वह जमीन पर गिर पड़े तो दोनों युवकों ने पास पड़े बड़े-बड़े पत्थरों से मारकर मौत के घाट उतार दिया।दुकानदार रामदुलार पटेल घटना को देखकर दुकान बंद कर भाग गया। उसके बाद जैसे ही बाजार में सुरेंद्र यादव की हत्या की खबर फैली व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। देखते ही देखते बाजार में सन्नाटा पसर गया।सूचना बाजार से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित भूसेहरा गांव स्थित सुरेंद्र यादव के परिजनों को लगी तो वहां से उनके बड़े भाई राजेंद्र यादव समेत स्वजन पहुंचे और मौके पर लहूलुहान पड़े सुरेंद्र यादव को एक चिकित्सक को दिखाया, चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र यादव की सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।



