लखनऊ खबर दृष्टिकोण | गुडम्बा थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले पुत्र को स्थानीय पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
गुडम्बा थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भाखामऊ पंचायत पुरवा में रहने वाला आरोपी महेंद्र यादव ने एक दिन पूर्व अपने पिता नारायण यादव पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था जिस पर बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से घायल हो गया था और अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है | घायल बुजुर्ग की पत्नी के शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा था वहीँ मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
