सभी अध्यक्ष और पार्षद महीने में एक बार अपने नगर क्षेत्र में साफ- सफाई स्वयं झाड़ू लगाकर करें।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला के सत्र को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यशाला का शुभारम्भ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया | इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगर निकायों के अध्यक्ष अपने नगर निकाय को आत्मनिर्भर निकाय बनाने का संकल्प लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों के अध्यक्ष जिस तरह की स्थानीय निकायों के अध्यक्षों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आज लखनऊ में हो रही है, वापस जाकर के आप लोग अपने नगर मे पार्षदों के साथ इसी तरह की कार्यशाला करें।”भारत माता की जय” के गगनभेदी उद्घोष के साथ अपने सारगर्भित और ओजस्वी उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नगर निकायों के अध्यक्षों को जहां उनके कर्तव्यों और दायित्वों का बोध कराया ,वहीं उन्होंने उनमें नई ऊर्जा व नए उत्साह का संचार भी किया। उप मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के विकास और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपने अनुभव साझा किये ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप और मुख्यमंत्री मंत्री की मंशा के अनुरूप नगर निकायों का समग्र और चहुंमुखी विकास करना हम सबकी जिम्मेदारी है ।उन्होंने कहा कि नगर निकायों के विकास में हमें सबको साथ लेकर चलना होगा।इस अवसर पर राज्य मंत्री नगर विकास राकेश राठौर, राज्य सरकार के नगरीय विकास कार्यों के सलाहकार केशव वर्मा ,निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा के अलावा प्रदेश के महानगरों के महापौर, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
