आलमबाग खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को जालसाजों ने क्रिपटो करेंसी के बारे में भरोसा दिला लाखों रुपये निवेश करा हड़प लिए | अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीडित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 98ए बालकृष्ण नगर केसरीखेड़ा में रहने वाले युवक मनोज कुमार त्रिपाठी पुत्र राम बच्चन त्रिपाठी ने बताया कि बीते 11 मई को मोबाइल एप टेलीग्राम पर एक लिंक आया। पीडित द्वारा लिंक ओपन करते ही एक मैसेज आया और पीडित से क्रिपटो करेंसी के बारे में जानकारी दे पीडित से कुछ टास्क करवाया। पीडित के मुताबिक उसने बीते 13 व 16 मई को जालसाजों ने कुछ पैसे एक हजार रुपये इन्वेस्ट करा वापस 13 सौ रूपये पीडित के खाते में भेजा और फिर जालसाजों ने 5 हजार रुपये इन्वेस्ट कराया और वापस खाते में 6300 रूपये भेजे । वही पीडित के अनुसार उसने जालसाजों के कहने पर पीड़ित ने तीन बार में कुल तीन लाख 41 हजार रूपये ऑनलाइन निवेश कर दिए लेकिन पैसा उनके खाते में वापस नहीं आया जालसाज ने कहा कि कमिशन के साथ आपके पास 478100 आ जाएंगे लेकिन पैसा उनके खाते में वापस नहीं आया उल्टे जालसाज पीड़ित से 148211 की और मांग करने लगे | अपने संग धोखाघड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। शपुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।