खबर दृष्टिकोण लखनऊ | अमीनाबाद पुलिस टीम शनिवार को थाना क्षेत्र दहेज़ हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | अमीनाबाद प्रभारी सुनील कुमार आजाद के मुताबिक बीते 16 अगस्त को कम दहेज लाने पर ससुरालीजनों द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर विवाहिता की मौत मामले बाराबंकी निवासी पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज दहेज हत्यारो का तलाश किया जा रहा था | शनिवार को दहेज हत्या में शामिल पति मो0 आमिर पुत्र मो0 नफीस व ससुर नफीस अहमद पुत्र स्व0 वकील अहमद निवासी 133/316 अमीनाबाद रोड गणेशगंज थाना नाका लखनऊ को अमीनाबाद फायर स्टेशन के सामने से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
