मोहनलालगंज लखनऊ
विकासखंड मोहनलालगंज इलाके के शिवढरा मजरा दहियर में दबंग ग्राम प्रधान पति ने चुनावी रंजिश को लेकर किसान की पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के नाम पर सरसों की खड़ी फसल में बुलडोजर चलवा दिया जबकि मौके पर राजस्व विभाग का कोई भी सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं था शिवढरा गांव निवासी सोनू पुत्र रामदयाल ने उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को लिखित तहरीर देकर बताया कि ग्राम प्रधान पति लक्ष्मण प्रसाद उर्फ राजू ने सरसों की खड़ी फसल पर अवैध कब्जा हटाने के नाम पर बुलडोजर चलवा दिया। इसका विरोध करने पर प्रधान पति के इसारे पर किसान के ऊपर जान से मारने की नियत से बुल्डोजर चढ़ाने का प्रयास किया गया। पीड़ित किसान ने सोमवार को उपजिलाधिकारी सहित एसीपी मोहनलालगंज को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई शिकायत करने से नाराज दबंग ग्राम प्रधान पति लक्ष्मण प्रसाद उर्फ राजू ने किसान के घर जाकर फिर से जान से मारने की धमकी दे डाली सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम प्रधान पति ने अन्य ग्रामीण किसानों की भी फसलों पर भी बुलडोजर चलवा दिया लेकीन दबंग प्रधान पति के खिलाफ़ किसी किसान ने शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई इस संबंध में एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने जांच कर कार्रवाई करने का दिये आदेश।