निरिक्षण दौरान महापौर नाली जाम देख लगाई फटकार |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ नगर निगम महापौर सुषमा खर्कवाल ने सोमवार सुबह नगर निगम जोन 6 का निरिक्षण दौरा किया | इस दौरान मेयर ने नाली एवं नालो में गंदे पानी का ठहराव देख नगर निगम अधिकारियो एवं कर्मचारियों पर जमकर बरसी और एक सप्ताह में पूर्ण रूप से सफाई कार्य पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी | अपने इस निरिक्षण दौरान महापौर जोन 6 के सर्वप्रथम चौक काली जी बाजार वार्ड में अभियंत्रण विभाग द्वारा नालें का कराये गए सफाई कार्य का निरिक्षण किया इस दौरान नाले में पानी की निकासी पूर्ण रूप से होते न देख अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई जिसके बाद चरक चौराहे के पास नीबू पार्क की ओर जाने वाले पाटा नाला व कंचन मार्केट नाला का निरीक्षण किया । नाला सफाई का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर निर्देशित किया कि नाले की तलीझाड़ सफाई कराकर अवगत कराया जाय। इसी क्रम में टण्डन का फौव्वारा के पास अकबरी गेट ढ़ाल स्थित इरफानिया मदरसा के पास सरकटा नाले के निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी कार्य करते हुए पाये गये लेकिन सफाई श्रमिकों को कार्य के दौरान गम बूट, ग्लव्स एवं हेलमेट आदि सुरक्षा उपकरण न देख उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। जोन-6 के 19 नालों के कार्य पूर्ण होने की सूची में सभी नालों की सफाई का कार्य संतोषजनक न पाये जाने के कारण इन सभी नालों की पुनः पूर्ण रूप से तलीझाड़ सफाई कराये जाने का निर्देश दे एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया | इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह , क्षेत्रीय पार्षद, अपर नगर आयुक्त एपी मुख्य अभियंता सिविल, नगर अभियंता जोन-6 एवं जोनल अधिकारी जोन-6 एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
