Breaking News

मंदिर के पुजारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

 

मंदिर के पुजारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

खबर दृष्टिकोण संवाद

कुशीनगर। जनपद के थाना बरवापट्टी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमवाखास रामजानकी मंदिर के पुजारी की बीते रात्रि करीब 3 बजे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर फरार हो गए थे। राम जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी फलाहारी बाबा पुत्र रामशरण दास उम्र लगभग 65 वर्ष की हुई हत्या का अब पुलिस ने 48 घंटों के भीतर खुलासा करते हुए दो हत्यारे अभियुक्तों को आलाकत्ल समेत दबोच लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल अवैध चाकू और वारदात के वक्त पहने गए कपड़े भी बरामद किए हैं। हत्या का कारण पुरानी रंजीत बताई जा रही है।
दरअसल बीते 13 जनवरी को फलाहारी बाबा का शव मंदिर परिसर में मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कराई साथ ही हत्याकांड की खुलासा हेतु टीमों का गठन किया गया था। गिरफ्तार आरोपी राजकरन महत्व ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा नंदलाल बचपन में राम जानकी मंदिर में रहकर पूजा पाठ करता था लेकिन करीब 4 साल पहले फलाहारी बाबा ने किसी विवाद में उसे मारपीट कर मंदिर से निकाल दिया था। इस घटना के बाद नंदलाल ने आहत होकर नारायणी नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। इसी बात का बदला लेने के लिए राजकरन ने अपने साथी मनोज शर्मा के साथ मिलकर फलहारी बाबा की हत्या कर दी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेश कुमार और स्वाट प्रभारी आलोक यादव के नेतृत्व में टीमों ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपए के ईनाम से सम्मानित करने की घोषणा की।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!