Breaking News

अश्लील फब्तियां कसने का विरोध करने पर शोहदे ने युवती को पीटा

 

(पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के एक गांव में दुकान पर सामान लेने गयी युवती को अकेला देखकर दबंग शोहदा अश्लील फब्तियां कसने लगा,युवती के विरोध करने पर मनबढ शोहदे ने गाली-गालौज करते हुये उसकी जमकर पिटाई करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शोहदे के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।मोहनलालगंज के एक गांव निवासी युवती ने बताया बीते छ:माह से गांव में रहने वाला दबंग शोहदा राजू पुत्र सन्तराम उसे अकेला देखकर अश्लील फब्तियां कसता था,शोहदे की हरकतो से वो बहुत परेशान थी,बीते बुद्ववार की रात 7:30बजे के करीब वो गांव की दुकान पर सामान खरीदने जा रही थी तभी उसे अकेला देखकर मनबढ शोहदा राजू आपत्तिजनक अश्लील फब्तियां कसने लगा,जब उसने विरोध किया तो नाराज शोहदे ने गाली-गालौज करते हुये उसकी जमकर पिटाई कर दी ओर मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।डरी-सहमी युवती ने घर पहुंचकर परिजनो से शोहदे की करतूतो के बारे में बताया।जिसके बाद गुरुवार को पीड़ित युवती ने हिम्मत जुटाकर परिजनो संग मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर आरोपी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी शोहदे के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तत्काल आरोपी शोहदे को गिरफ्तार कर लिया है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!