आलमबाग खबर दृष्टिकोण | नगर निगम जोन 8 आशियाना के किला चौराहे पर फुटपाथ दुकानदारों ने सोमवार को नगर निगम टीम पर प्रतिबंधित सामान जब्त कर दूसरी दुकान पर रखबाने का आरोप लगा हंगामा काटा है। वही फुटपाथ दुकानदारों ने बताया कि सोमवार को किला चौराहे पर जोन आठ नगर निगम टीम ने अपनी चैम्पियन टीम संग प्रतिबंधित पन्नी के खिलाफ अभियान चला उनकी दुकानो से प्रतिबंधित सामान के नाम पर प्लास्टिक की पन्नी, चिम्मच,गिलास जब्त किया । इस दौरान नगर निगम टीम इंस्पेक्टर सुमित,आकांक्षा संग चैम्पियन टीम आरती मौजूद थी। वही फुटपाथ दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम टीम के जाने के बाद उनकी टीम संग आई आरती ने उनकी दुकानो से प्रतिबंधित जब्त किया हुआ सामान नगर निगम में जमा करने की बजाय अपनी करीबी की दुकान पर रखा दिया है और पट्टी दुकानदारों का यह भी कहना है कि जब मैंने इस चीज का विरोध किया तो चैंपियन आरती उल्टा ही आग बबूला हो गई और चप्पल से मारने की बात कही वही नगर निगम जोन आठ जेड एस ओ राजेश कुमार झा ने बताया कि आज सोमवार को जोन आठ मे प्रतिबंधित पन्नी के खिलाफ अभियान चला सामान जब्त किया है। वही नगर निगम की चैम्पियन टीम की महिला कर्मचारी आरती का मामला संज्ञान में आया है जांच के बाद
कार्रवाई की जाएगी।
