पीडिता का आरोप पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को बचाने में जुटी , आरोपी की शिकायत पर पीड़िता के पति के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,
पीडिता ने उच्च अधिकारियों से चौकी प्रभारी के खिलाफ की शिकायत
ऊंच अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई में विशाल मेगा मार्ट में पति व भाई संग खरीदारी करने गई महिला संग वहाँ पहले से मौजूद युवक ने छेड़छाड़ करने के साथ अभद्रता की है। वही
पीडिता का आरोप है कि बंगला बाजार चौकी प्रभारी उसकी शिकायत को अनसुना कर उलटे आरोपी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसकी जानकारी पीड़िता ने महकमे के ऊंच अधिकारियो को दी | अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आशियाना थाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना में रहने वाली पीडिता के मुताबिक वह अपने पति और भाई के साथ विशाल मेगा मार्ट शापिंग के लिए रविवार दोपहर गई थी । इस दौरान वह यारियल रूम के बाहर खड़ी थी और उसके पति अंदर थे । वहाँ पे पहले से मौजूद लडका जो उनके पिछे खड़ा था पहले उसने उनसे अश्लील बात की फिर निचे उतरके मेरे पति पर हाथ उठाया विरोध करने पर आरोपी युवक ने उनके सीने पर जोर से हाथ मारा । जिसकी शिकायत उन्होंने कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को दी | सूचना पर पहुंचे बंगला बाजार उपनिरीक्षक दीपक सिंह का आरोपी युवक पूर्व परिचित था जिसपर चौकी प्रभारी युवक को बचाने में जुट गए और उसकी बात को अनसुना कर उल्टे आरोपी से शिकायती पत्र लेकर उसके पति व भाई के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज का लिया | चौकी प्रभारी के इस रवैये से आक्रोशित महिला ने पुलिस महकमे के ऊंच अधिकारियो को फोन द्वारा मामले से अवगत कराया और चौकी प्रभारी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए शिकायत की | मामला ऊंच अधिकारियो के संज्ञान में आते ही ऊंच अधिकारियो के आदेश पर आशियाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट एवं छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |
