बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार रात तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बंथरा पुलिस के मुताबिक बंथरा के हमीरपुर निवासी ईश्वर देई (75) रविवार रात बंथरा कस्बे से पैदल अपने घर जा रही थी। तभी हमीरपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। जिससे ईश्वर देई बुरी तरह घायल हो गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान ईश्वर देई की मौत हो गई। उधर घटना के बाद बाइक सवार अपनी बाइक सहित मौके से भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।