सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक बंथरा के रामचौरा गांव निवासी विजय रावत (32) की रविवार शाम किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई। बताते हैं कि कुछ देर बाद विजय रावत ने अपने कमरे के अंदर जाकर उसका दरवाजा बंद कर लिया। बाद में भनक लगने पर उसकी पत्नी संगीता ने दरवाजा खुलवाने के लिए विजय को कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिससे परेशान संगीता को अनहोनी का संदेह होने पर उसने खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। विजय कमरे के अंदर पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे मृत अवस्था में लटका हुआ था। यह नजारा देख संगीता ने चीख-पुकार मचा दी। उसकी चीख सुनकर दौड़े परिजनों ने दरवाजा तोड़कर विजय को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस घटना को परिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या करना बता रही है। वहीं मृतक विजय रामचौरा गांव की पूर्व प्रधान अनीता रावत का देवर बताया जा रहा है।



