आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |कृष्णा नगर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा से अपोलो जाने वाले रोड से फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर बैंक से धोखाधडी कर लोन लेने वाला गैंग का एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए शातिर को थाने में दर्ज धोखाघड़ी के मुकदमे धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा से अपोलो जाने वाले रोड से फर्जी मकानदिखाक व जमीन की
फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर बैंक से धोखाधडी कर लोन
लेने वाला गैंग का एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए शातिर ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय सन्तोष कुमार पुत्र श्री राधेश्याम निवासी ग्राम गोबरी थाना अतू जिला प्रतापगढ के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक बीते 27- मार्च 2022 को स्थानीय थाने पर डाक एलआईसी हाउसिंग फाइनेन्स लिमिटेड, लखनऊ शाखा आलमबाग का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि उनकी शाखा द्वारा फर्जी रजिस्ट्री द्वारा हाउंसिंग लोन लेकर किस्ते नहीं अदा किया जा रहा है | बैंक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी उक्त प्रकरण में आरोपी के तीन साथी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है | गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
