विरोध पर छेड़छाड़ करते हुए दी जातिसूचक गलियां , पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज |
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कार सवार युवक ने पैदल घर जा रही दलित युवती को हाथ पकड़कर जबरदस्ती कार में बिठाने की कोशिश की। विरोध करने पर युवक ने उससे छेड़छाड़ की। जब युवती ने शोर मचाया तो युवक जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली दलित युवती के मुताबिक वह रविवार रात पैदल अपने घर जा रही थी। आरोप है कि तभी उधर से गुजर रहे कार सवार सरोजनीनगर के ही नई बस्ती निवासी राकेश कुमार गौर ने सैनिक चौराहे के पास उसे जबरदस्ती अपनी कार में बिठाने की कोशिश की। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती कार में बिठाने लगा। लेकिन इसके बावजूद पीड़िता विरोध करने लगी। आरोप है कि इससे भड़के आरोपी ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसकी इस हरकत पर पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया। उधर पीड़िता का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो उन्हें आता देख आरोपी कार सहित वहां से भाग निकला। बाद में डरी सहमी पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल सरोजनीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।