महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसके प्रेमी ने की हत्या
16 मार्च को बोरी में भरा अज्ञात महिला का शव मिला था
पति पत्नी में विवाद के चलते अलगाव था
आरोपी पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों का पिता था
प्रतापगढ़ , । यह यूपी के प्रतापगढ़ का मामला है। पहले पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने वाली महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसके प्रेमी ने ही जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए हत्यारोपित प्रेमी राजू को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूरा वाकया पुलिस के समक्ष खोला।संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा भवानीगंज गांव बीएसएनएल टावर के पास सरसों के खेत में 16 मार्च की सुबह बोरी में भरा अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर रही थी।इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात महिला की हत्या करने वाला युवक लखपेड़ा इंटर कालेज के पास खड़ा है। मौके पर पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की। एसओ अनिल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए युवक ने बताया कि मृतका पूजा पटेल (30) की शादी अंतू थाना क्षेत्र के पूरे भाना गांव निवासी राम शिरोमणि के साथ हुई थी। शादी के बाद पति पत्नी में विवाद के चलते अलगाव हो गया। पूजा अपने पांच वर्षीय बेटी के साथ अपने पिता राम मिलन वर्मा निवासी मठिया थाना अंतू के घर आकर रहने लगी। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते थे और उन्हीं के साथ अंतू थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी राजू भी राजमिस्त्री का काम करता था। घर आने जाने के दौरान राजू से पूजा का संबंध बन गया।आठ माह पूर्व पूजा पिता का घर छोड़कर राजू के साथ पंचायत भवन का निर्माण करने महेशगंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव में आकर रहने लगी। पंचायत भवन में दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। राजू ने बताया कि पूजा उसके ऊपर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि राजू पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों का पिता था। उसके दबाव को देखते हुए उसने उसको रास्ते से हटाने की योजना बना डाली और उसे खाने के साथ जहर खिला दिया। इससे पूजा की मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद उसने पूजा के शव को एक बोरे में भरकर सरसों के खेत में फेंक कर भाग निकला था। वह ठेकेदार के दबाव पर फिर से काम करने के लिए टांडा गांव जा रहा था कि तभी पकड़ लिया गया। पुलिस ने पूजा के पिता राममिलन वर्मा की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया।