लखनऊ। राजधानी के हसनगंज इलाके में पड़ने वाले गोमती पुल के नीचे नदी में उतराता शव देख लोगों में हडकम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसकी शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, गोमती किनारे धोबी का काम करने वाले लोग सोमवार को गोमती पर गए हुए थे. जब तक यह लोग कपड़े धोने की तैयारी कर रहे थे तभी नदी में उतराता शव देख पुलिस को सूचना दी गई. नदी में शव मिलने की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई. पुलिस को मृतक के पास से कोई भी आइडेंटी कार्ड नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके.
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …