एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा गया 77 लाख 54 हज़ार 890 रूपये का सोना ।
रियाद से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास मिला 1573 ग्राम सोना ।
विमान संख्या एस जी 9607 से लखनऊ पहुंचा था यात्री ।
यात्री सोने को काले रंग के सेलोटेप में लपेट कर लैपटॉप के बैग में छुपा कर लाया था लखनऊ ।
कस्टम ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार ।