Breaking News

धू धू कर जला जूतों चप्पलों का गोदाम ,पुलिस का रेस्क्यू जारी

लखनऊ। हसनगंज इलाके के मोहन मेकिन रोड पर अरशद के मकान में बने जूते-चप्पल के गोदाम में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी तब हुई जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घर के दूसरे मंजिल से जब तेज धुंए का गुबार उठने लगा तो आस-पास रहने वालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ दमकल की 3 गाड़ियां पहुंच गई. इसी दौरान पुलिस ने घर मे फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ ही दो घंटे की मशकक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग लगने के दौरान किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, हसनगंज इलाके में मोहन मेकिन रोड के पास मुमताज डिग्री कॉलेज के पास इरशाद का मकान है. इरशाद मकान के परिवार के साथ निवास करने के अलावा मकान में जूते-चप्पल का गोदाम भी चलाते हैं. सोमवार को सभी लोग घर के अंदर थे तभी अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इसी बीच अरशद का परिवार अंदर ही फंस गया. लेकिन स्थानीय पुलिस की सूझबूझ से फंसे लोगों को मकान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घर के अंदर बने जूते-चप्पल के गोदाम में आग कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही थी. इसलिए दमकल की एक गाड़ी से काम नहीं चल सका तो मौके पर 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है.

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!