Breaking News

सेवानिवृत्त दलित बुजुर्ग एवं उनके परिवार संग करीब ढाई दर्जन दबंगो ने की मारपीट , किया लूटपाट 

मकान पर कब्जे की नियत से किया उपद्रव 

स्थानीय थाने पर दबंगो के रसूख के आगे सुनवाई न होने पर बुजुर्ग ने उच्च अधिकारियो से की शिकायत 

पुलिस महानिदेशक के आदेश पर आरोपियों एवं उनके साथियो के खिलाफ पांच माह बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज |

 

खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बीते फरवरी माह में अपने घर की साफ सफाई कर रहे दलित परिवार पर के घर पर पहुंचे असंख्य संख्या में पहुंचे दबंगो ने मकान पर कब्ज़ा करने की नियत से अपना मकान बताते हुए दलित परिवार पर टूट पड़े और बेरहमी से पिटाई करते हुए जातिसूचक गालियां धमकी संग मोबाईल फोन आई फोन व हजारो रूपये लूट लिए जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने कंट्रोल नंबर पर दे स्थानीय चौकी एवं थाने से मदद मांगी लेकिन पीड़ित परिवार को ही थाने पर बैठा दिया गया जिसकी शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस महानिदेशक से की | पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पांच माह बाद आरोपियों एवं उनके साथियो के खिलाफ गंभीर धाराओं एवं एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की कार्यवाई में जुटी है |

विशाल खंड गोमती नगर निवासी राजकीय विभाग से सेवानिवृत्त दलित 65 वर्षीय बुजुर्ग महेश प्रसाद के मुताबिक उनका एक मकान 569/77क बरिगंवा थाना कृष्णा नगर में है | बीते 21 फरवरी की सुबह अपनी पत्नी तथा पुत्रों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने मकान में साफ-सफाई का कार्य करवा रहा था कि तभी अचानक स्नेहा श्रीवास्तव पत्नी सौरभ श्रीवास्तव , सौरभ श्रीवास्तव निवासी न्यू सरदारी खेड़ा, आलमबाग व जय प्रकाश, मनीष उपाध्याय अपने 15-20 साथियों के साथ

तीन सफेद रंग की चार पहिया वाहन से आ गये और मकान में घुस कर हम लोगों को जाति सूचक गालियां देते हुए कहा की मेरे मकान से निकल जाओ नहीं तो जान से मार देंगे और आग लगाकर सभी को जला देंगे। जिसपर पीड़ित बुजुर्ग व उसका परिवार ने उपरोक्त लोगों का विरोध करने लगा तो उन्हीं में से कुछ लोग मुंह पर अंगौछा बांधकर छत पर सीढी लगाकर छत से घर में कूदे और सभी लोग परिवार वालों को लात-घूसों से मारने लगे भीड़ ने उनके परिवार वालों को उन्हीं चार पहिया वाहन में ठूस-ठूस कर भर दिया जब पीड़ित के परिवार वाले घटना का वीडियो बनाने लगे तो उन लोगों ने घर वालों के छ. मोबाईल फोन एक एप्पल आई फोन छीन लिया तथा पर्स व घड़ी व पर्स में रखे 67 हजार रूपये भी लूट लिये तथा मारते-पीटते व जान से मारने की धमकी देते हुए

पहले चौकी फिर थाने ले गये। 112 नंबर डायल के बाद पुलिस मौके पर आयी लेकिन मूक दर्शन बनी रही दबंग अपनी रसूखियत के प्रभाव में पीड़ित एवं पीड़ित के परिवार वालो को ही थाने में बन्द करा दिया। पुलिस से मदद की न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक से मदद की गुहार लगाई जिसपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मारपीट उपद्रव लूटपाट व एससीएसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!