सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |उन्नाव जिले के सोहरामऊ थानान्तर्गत रामपुर निवासी चंद्र भूषण रावत ने बंथरा के नारायणपुर निवासी हरिओम, यहीं के बरियार खेड़ा निवासी अमन सिंह व धन्धोरी उर्फ देवेंद्र सिंह और बंथरा के ही हुलास खेड़ा निवासी आयुष तिवारी के खिलाफ पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डलाने को लेकर हुए विवाद में गाली गलौज, मारपीट और जातिसूचक शब्दों से गालियां देने के अलावा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित चंद्र भूषण का कहना है कि 25 मई को शाम करीब 5 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल में बंथरा के नारायणपुर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गया था। तभी वहां कार से पहुंचे हरि ओम, अमन, धन्धोरी उर्फ देवेंद्र और आयुष तिवारी कहने लगे कि मोटरसाइकिल जल्द हटाओ। इस पर चंद्रभूषण ने तेल डलाकर मोटरसाइकिल हटाने की बात कही तो आरोप है कि अमन सिंह और हरिओम आदि ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे मारने पीटने लगे। साथ ही जातिसूचक गालियां भी दी। बाद में आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल चंद्रभूषण की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
