
संवाददाता रघुनाथ सिंह खबर दृष्टिकोण लखनऊ।
-रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल की सीएमएस ने जिम्मेदारी सम्भाली।
कनपुर रोड स्थित लोक बन्धु अस्पताल के नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. एसके सक्सेना ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. सक्सेना ने अस्पताल का निरीक्षण कर इमरजेंसी, वार्ड, पैथोलॉजी की व्यवस्थाएं परखी। भर्ती मरीजों से बातचीत भी की।
लोक बन्धु अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी, चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी व फार्मासिस्ट आनन्द सिंह समेत अन्य मौजूद ने सीएमएस का स्वागत किया। उधर, राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता टण्डन ने भी मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। हालांकि डॉ. टण्डन कई माह से कार्य वाहक सीएमएस थी। शासन ने बीते हफ्ते बलरामपुर, सिविल, लोक बंधु और रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल के नए सीएमएस के तैनाती के आदेश जारी किए थे।