Breaking News

कवि सम्मेलन में जमकर बही काव्य की रसधार, कवियों ने बांधा समां, जमकर लगे ठहाके

 

 

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव 

 

बाराबंकी। श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के पावन अवसर पर अरुण शुक्ला की अध्यक्षता में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कृष्ण जन्माष्टमी समिति अमोली कला द्वारा किया गया। समाजसेवी सूर्य प्रकाश अवस्थी उर्फ राहुल व संरक्षक शशिकांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लखनऊ से आयीं कवित्री शशि श्रेया ने वीणा वादिनी की वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत की। इसके बाद काव्य की रसधार बही।

लखीमपुर खीरी से आए ओज कवि अनिल अमल ने इसी तरह देश धर्म पर फिर से कोई संकट अब स्वीकार नहीं, सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। हरदोई के कवि प्रख्यात मिश्रा ने वीर रस में जैसे ही सुनाया कि राष्ट्र मिलकर लहू मे बहे उम्र भर, मातृभूमि की जय हम कहें उम्र भर, तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा। प्रख्यात हास्य कवि विकास बौखल ने मोदी जी किसानों की दोगुनी आय कर रहे, हेमा मालिनी जी गेहूं काट रही खेत में, सुनाकर लोगों को खूब हंसाया।

प्रदेश की राजधानी दिल्ली के कवि सुनहरी लाल तुरन्त की बाबा बन जा बेटा अब तू, भज गोबिंदम हरे-हरे, पंक्तियों को खूब सराहा गया। इसी तरह अद्वितीय प्रतिभा के धनी कवि नीरज पांडेय के संचालन में कवित्री वंदना, प्रख्यात मिश्रा, नवल सुधांशु, मृत्युंजय बाजपेई, दिव्यांशु अवस्थी आदि कवियों ने विविध रस के माध्यम से श्रोताओं को आनंदित व मग्न मुग्ध किया।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राम शरण पाठक, अध्यक्ष रामजी दीक्षित, दुर्गा शंकर मिश्र, शिवम मिश्र, पंकज शुक्ल, चंद्रकांत मिश्र, अनिल शुक्ल, रितेश मिश्र, रोहित मिश्र, अनुपम शुक्ल, सौरभ मिश्र, आशीष, गोपी दीक्षित यशी व राखी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कमेटी द्वारा अतिथियों का पुष्प माला व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।

About Author@kd

Check Also

निर्धारित समय पर कार्य पूरा न करने वाले लापरवाह ठेकेदारों पर लगाएं प्रतिमाह डेढ़ प्रतिशत अतिरिक्त पेनाल्टी: जिलाधिकारी

  खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल श्रीवास्तव   बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!