कोंच जालौन- ग्राम जगनपुरा में विधिक साक्षरता का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार ने ग्रामीणो को कानून की दी जानकारी।
शुक्रवार को ग्राम जगतपुरा में विधित साक्षरता शिविर का आयोजन तहसीलदार आलोक कटियार की अध्यक्षता में किया शिविर में बोलते तहसीलदार ने ग्रामीणो को जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के लाभ के बारे में जानकारी ग्रामीणो को दी गई कोविड से बचाव,नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण , किसान सम्मान योजना, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री बाल विकास योजना वारासत अभियान, दैवीय आपदा व अन्य सासन की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी नरेश चन्द्र दुवे,ग्राम प्रधान दीक्षित,लेखपाल दिनेश मिश्रा,पीएलवी सीता तिवारी, देवेंद्र आजद, स्नेश राजा, जगपाल सिंह,सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।