लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पारा थाना क्षेत्र में एक किशोर छात्र अपने घर के कमरे में प्लास्टिक के रस्सी के सहारे फांसी लगा अपनी जान दे दी | पिता सुबह बेटे को जगाने गए तो काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला जिसपर कमरे में झांक कर देखा तो बेटा फंदे से लटका हुआ दिखा यह नजारा देख घर में चीख पुकार मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
पारा थाना क्षेत्र के कनक बिहार सलेमपुर पतौरा में रहने वाला 16 वर्षीय गौरव पुत्र कैलाश ने अपने घर के कमरे में दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे से गमछा और प्लास्टिक के रस्सी के सहारे फांसी लगा ली | सुबह करीब 5:00 बजे पिता बेटे को जगाने गए तो काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो झरोखे से झांक कर देखा तो बेटा फंदे से झूलता नजर आया | यह नजारा देख घर में कोहराम मच गया | पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्र के शव को निचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वहीँ मृतक के पिता के मुताबिक उनका बेटा दसवीं कक्षा का छात्र था |
