सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को लखनऊ जिला प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के साथ एयरपोर्ट एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। लखनऊ हवाई अड्डे पर विमानों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव ने की। बैठक में एयरपोर्ट के अधिकारी, डीजीसीए, एएआई एयरलाइंस, राजस्व विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में हवाई अड्डे के आसपास अवैध निर्माण और मांस आदि की अवैध दुकानें हटाने पर निर्णय लिया गया। साथ ही एयरपोर्ट रनवे के सामने कानपुर रोड पर अवैध तरीके से खड़े हो रहे वाहनों, जलभराव, हवाई अड्डे की नालियों का विलय करने के अलावा हवाई अड्डे के आसपास पक्षियों और वन्यजीवों को आकर्षित करने वाले कचरे को हटाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन ने इन समस्याओं को दूर कराने के लिए सरकारी विभागों से पूरा सहयोग प्रदान करने के अलावा उड़ान सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …