Breaking News

*रास्ते पर हो रहे अवैध निर्माण से मोहल्ले वासियों में रोष*

*रास्ते पर हो रहे अवैध निर्माण से मोहल्ले वासियों में रोष

 

*पुलिस से सांठ गांठ कर असलहों के बल और दबंगों को बिठाकर चल रहा काम*

 

*जमीनी कारोबारी कामता प्रसाद त्रिवेदी पर जमीनी जुज़ भाग को अपना बताकर किया बैनामा*

 

*पूर्व में इसी विवादित प्रकरण पर तत्कालीन एस डी एम ने यथा स्थिति के दिए थे आदेश*

 

*सत्ता और पुलिस की सांठ गांठ के चलते दबंगई से दिन दहाड़े रास्ते पर कब्जा करने के लिए हो रहा निर्माण।*

 

*शहर के वीआईपी रोड त्रिपाठी चिकित्सालय के पीछे का है मामला।*

 

खबर दृष्टिकोण फतेहपुर

संवाददाता दिवाकर मिश्रा

 

*फतेहपुर – शहर के बीचों बीच वी आई पी रोड त्रिपाठी चिकित्सालय के पीछे ओमकार नगर का एक मामला आया सामने। जहां एक टच मि कपड़े की दुकान में बैठ कर दबंगई से रास्ते पर चल रहा निर्माण कार्य। फोटो में स्थिति साफ नजर आ रही है। जो की रास्ते को बंद होता दर्शा रहा। जिसके चलते स्थानीय निवासियों में खासा रोष है। स्थानीय जिलाधिकारी से मिल कर कार्यवाही की कर रहे तैयारी।*

*सूत्रों के मुताबिक विवाद उपजने का मुख्य कारण खतौनी धारक भीखम प्रसाद की गाटा संख्या 326 में का सम्पूर्ण भाग राम लखन को बैनामा 1996 में किया था। जिसमे उत्तर बीस फिट रास्ता बदहु जूज भाग रास्ते का बैनामा किया गया। जिसमे बतौर हाशिया गवाह कामता प्रसाद त्रिवेदी पुत्र सत्यनारायण त्रिवेदी रहे । कुछ दिनों बाद इसी रास्ते के जुज भाग को अपना बताकर किसी अन्य को बेंच दिया। पुनः कामता प्रसाद द्वारा बैनामा धारक कुछ समय के अंतराल में कामता त्रिवेदि के साथ संलिप्त भू माफिया अभय सिंह को बैनामा कर दिया जिसमे अभय सिंह द्वारा रास्ते के जुज़ भाग में निर्माण कराया जा रहा। जबकि बैनामा धारक अभय सिंह ने एक सौ रुपए के स्टाम्प में रास्ते को कायम रखने हेतु एक रजिस्टर्ड अनुमती पत्र चार लोगो को लिख दिया था। जिसमे कामता प्रसाद त्रिवेदी,बाबू हसन, देवेंद्र मिश्रा, धर्मराज मिश्रा,नफीस आदि को दिनांक 19-1-2022 को मुबलिग 250000 (ढाई लाख रुपए ) ऐंठ कर लिख दिया*

*विवाद की उत्पन्न स्थिति पर नजर डाली जाए तो अभय सिंह द्वारा कीमत लेकर सहमति पत्र लिख देने के बाद भी रास्ते को बंद करने के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा। जब स्थानियों ने एतराज जताया और मामला लिखित रूप से अधिकारियों के पास पंहुचा तो तत्कालीन उपजिलाधिकारी प्रमोद झा ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया जिसमे काम कुछ दिनों तक रुका रहा।*

*लेकिन अधिकारियों के तबलील हो जाने के बाद। पुलिस और सत्ता के साथ मिल जुल कर वा दबंगो को शामिल कर दिन दहाड़े काम चल रहा और रास्ता बंद किया जा रहा। मौके से कुछ ही दूर प्रशानिक मुख्यालय है लेकिन सत्ता की हनक के चलते बिना डर दबाव के दिन दहाड़े काम का निर्माण चल रहा*

वहीं मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी को रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर शिकायत पत्र देने जा रहे। बोले यहां से यदि कार्यवाही न हुई तो मुख्यमंत्री तक जायेंगे। अब देखना ये है की बस्ती वालो के लिए रास्ता कायम रहेगी या राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते विवाद बना रहेगा

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!