Breaking News

सांड से टकरायी बाइक माँ की मौत,बेटा घायल

 

ख़बर दृष्टिकोण

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के राजाखेड़ा गांव निवासी रामू ने बताया अपनी मां राजरानी(60वर्ष) के साथ रविवार को दुर्घटना में घायल जीजा शिवबालक व उनकी मां गुड्डी को देखने निगोहां के नारायणखेड़ा गांव गया था जहां से रात नौ बजे के करीब अपनी मां राजरानी के साथ बाइक से वापस घर जा रहा था जैसे ही मोहनलालगंज के पचौरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक से सड़क पर आये सांड से बाइक टकरा गयी,दुर्घटना में रामू व उसकी मां राजरानी गम्भीर रूप से घायल हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल मां-बेटे को इलाज के लिये संजीवनी हास्पिटल लेकर गये।जहां इलाज के दौरान मगंलवार को बुजुर्ग राजरानी की हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने इलाज के लिये एपेक्स ट्रामा सेंटर रेफर किया,परिजन एम्बुलेंस से बुजुर्ग को गम्भीर हालत में ट्रामा लेकर गये,जहां भर्ती कर इलाज की बजाय डाक्टरो ने वेंटीलेटर खाली ना होने की बात कहकर वापस कर दिया‌।जिसके बाद दूसरे अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग राजरानी ने रास्ते में दम तोड़ दिया।जिसके बाद परिजनो ने मृतका के शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार किया।

About Author@kd

Check Also

उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी सपा : हाफ़िज़ अयाज़

          (ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!