आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के घर के बाहर खडी़ स्विफ्ट डिजाइर कार बेखौफ चोर चोरी कर फरार हो गए। चोरी की जानकारी होने पर पीडित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एम मकान संख्या
491 सेक्टर में रहने वाले नीरज त्रिपाठी पुत्र सूर्य प्रसाद तिवारी के मुताबिक उन्होंने रोज की तरह बीते 22 मई की रात्रि को अपने घर के सामने अपनी कार नम्बर एच आर 26 ई वी 3693 को खडी किया था। अगले दिन गाड़ी अपने स्थान पर मौजूद नहीं थी। पीडित के अनुसार उक्त गाड़ी की खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वही पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी के फुटेज तलाशे जा रहे हैं।