आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के मानस नगर में गोल खिड़की मकान के पीछे जनरल स्टोर के सामने लगे विधुत पोल में सोमवार रात अचानक शार्ट शर्किट से आग लग गई । देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया | आग की लपेट बढता देख लोगो में हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों ने फायर विभाग व विधुत विभाग को आग लगने की जानकारी देने के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। वही काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के बाद फायर विभाग को आग बुझने की जानकारी दी। लेकिन इस आग लगने के कारण विधुत खम्भे से लिपटे तार जलकर खाक हो गए ।इस आग लगने के कारण करीब एक घंटे तक विधुत सप्लाई क्षेत्र में बाधित रही। लेकिन आग लगने के दौरान कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।



