सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत सरोजनीनगर के दादूपुर स्थित बाबा विनायक सिंह ग्रामीण स्टेडियम में सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीडीओ नीति श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल व एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में दादूपुर की टीम पहले स्थान पर, जबकि बंथरा की टीम दूसरे स्थान पर रही। जबकि वालीबाल में हरौनी टीम प्रथम और दरोगा खेड़ा टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं 100 मीटर दौड़ में रूपम, 200 मीटर दौड़ में तरन्नुम ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर दादूपुर ग्राम प्रधान गया प्रसाद ने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रामीण स्तर पर खेलकूद के विकास को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बने खेल मैदानों का प्रयोग करने के लिए प्रतिभागियों को उत्साहित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सरोजनीनगर की क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रतिभा सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में ग्राम प्रधान गया प्रसाद और ग्राम विकास अधिकारी सोनम मिश्रा के अलावा शिक्षा विभाग के अनुदेशकों ने पूरा सहयोग किया।
