सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पड़ोसी सुशील रावत पर नशे की हालत में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। शोर मचाने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुटी है |
विवाहिता का कहना है कि बीती 16 मई को अपराह्न करीब 3 बजे वह अपने घर में आराम कर रही थी। तभी सुशील रावत अचानक नशे की हालत में उसके घर के अंदर घुस गया और उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा। उसकी इस हरकत से विवाहिता डर गई और चिल्लाने लगी। आरोप है कि तभी चीख-पुकार सुनकर लोगों को आता देख सुशील रावत कहीं भी शिकायत करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पीड़िता का कहना है कि दो दिन बाद वह 18 मई को अपनी सहेली के साथ दुकान से मोबाइल खरीद कर वापस लौट रही थी। जहां रास्ते में मिले सुशील रावत ने फिर उसे घेर लिया और गाली गलौज करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की। बीच बचाव करने में उसकी सहेली भी चोटिल हो गई। इस दौरान पीड़िता का मंगलसूत्र भी कहीं गिर गया। लेकिन वह लोक लाज के कारण थाने नहीं गई। बाद में काफी परेशान होकर उसने आरोपी के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।
