सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर में बेखौफ चोरों ने शुक्रवार रात एक बंद मकान को अपना निशाना बना कर करीब 3.50 लाख रुपये कीमत के गहने और 60 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी होने के बाद पीड़िता ने सरोजनीनगर थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर ई, एलडीए कॉलोनी निवासी महिला रविंद्र पाठक के मुताबिक उसके पति संजय पाठक हरदोई में नौकरी करते हैं और वह अक्सर वहीं रहते हैं। महिला रविंद्र पाठक का कहना है कि वह अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अमेठी गई थी। शुक्रवार रात चोरों ने घर के पीछे रेलवे लाइन की तरफ दीवार में लगे एसी की खिड़की की जाली को तोड़कर अंदर रखे करीब 3.50 लाख रुपये कीमत के गहने और लगभग 60 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार को घटना की जानकारी होने पर पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सरोजनीनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का सुराग लगा रही।
