टक्कर से मासूम की मौके पर मौत पिता की हालत गंभीर |
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बिजनौर थाना क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे साइकिल सवार कक्षा 2 के मासूम छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका बाप बुरी तरह घायल हो गया। वहीं घटना के बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। राहगीरों ने किसी तरह कार चालक को उससे बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने घायल साइकिल सवार को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराने के साथ ही मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिजनौर थाना क्षेत्र के कासिम खेड़ा, कुरौनी निवासी शारदा यादव रविवार अपराहन करीब 3 बजे अपने 8 वर्षीय कक्षा 2 के मासूम छात्र दीपक को साइकिल में बैठाकर पुराने घर से नए घर जा रहे थे। इसी दौरान बंथरा बिजनौर रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगने से साइकिल सवार मासूम दीपक उछलकर काफी दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि शारदा यादव बुरी तरह घायल हो गया। वहीं घटना अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और कार चालक उसके अंदर फस गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह कार चालक को उससे बाहर निकाला। बाद में पुलिस को घटना की सूचना देकर कार चालक को उसके हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि कार चालक के पिता का पीजीआई में इलाज चल रहा है उसका लिवर ट्रांसप्लांट होना है। अपने पिता की देखरेख में रात को अस्पताल में रहने के कारण कार चालक सो नहीं सका और उसको अचानक झपकी आ गई। जिसकी वजह से ही अचानक यह घटना हुई है।
