शोर मचाने पर राहगीरों ने एक लुटेरे को पकड़ किया पुलिस के सुपुर्द , दूसरा साथी फरार |
आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में बेखौफ स्कूटी सवार बदमाशों ने मंगलवार रात फेरी करने वाले एक किशोर को बीच सड़क पर असलहे के दम पर जमीन पर पटक जेब से रुपये छीन लिए वहीं किशोर द्वारा शोर मचाने पर राहगीरों ने एक लुटेरे को पकड़ पुलिस को सूचना जबकि दूसरा साथी स्कूटी से भागने में सफल रहा | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीँ स्थानीय पुलिस किसी भी लुटेरे की गिरफ्तारी को साफ़ नकार दिया है |
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के घंटाघर निकट झुग्गी झोपडी में रहने वाला शादिक पुत्र सब्बीर अपने मामा आदिल पुत्र आबिद संग पैदल ही फेरी लगा कैंडी बेचता है | मंगलवार रात करीब 10:30 बजे शादिक अपने मामा आदिल संग फेरी करते हुए बंगला पुल से जेल रोड होते हुए चारबाग की ओर जा रहा था कि कैंट क्षेत्राधिकारी कार्यालय से आगे जेल रोड पर विपरीत दिशा से आये एक स्कूटी पर सवार दो युवको ने सादिक को पकड़ जमीन पर पटक दिया और असलहा निकाल उसके जेब एक सौ नब्बे रूपये छीन लिए इस दौरान उसका मामा करीब पच्चास मीटर आगे निकल चूका था भांजे के चीखने पर मामा ने शोर मचाना शुरू किया तो राहगीरों ने दौड़ाकर एक लुटेरे को पकड़ लिया जबकि दूसरा साथी स्कूटी समेत भागने में सफल रहा | राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय आलमबाग पुलिस के सुपुर्द राहगीरों ने लुटेरे को कर दिया | आलमबाग इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव ने बताया कि पीड़ित के शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | किसी भी लुटेरे की गिरफ्तारी नहीं हुआ है |