Breaking News

छात्रो की शिकायत पर एक हजार टीम के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज ,

दसवीं के छात्रो संग मारपीट कर छीने थे रूपये,छात्रो ने पुलिस से की थी शिकायत |

आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | एक हजार टीम गैंग आशियाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चूका है मासूम छात्रो को इस गैंग के सदस्य अपना शिकार बना प्रताड़ित करते है इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस क्षेत्र में संचालित ऐसे गैंग पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है| गैंग के सदस्यों ने शनिवार रात नशे के लिए दो छात्रो को अपना शिकार बना उनसे रूपये छीन लिए जिनका मामला सोसल मिडिया में वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने छात्रो की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है |

एक हजार गैंग आशियाना क्षेत्र में चर्चित गैंग बन चूका है जिसका सरगना थाना क्षेत्र के ही उसरी निवासी सोनू रावत उर्फ़ चाउमीन है जिसके ऊपर लखनऊ के विभिन्न थानों में असंख्य मुकदमे है | आशियाना थाने पर ही कई मुकदमे है और जेल भी जा चूका है अभी हाल ही में जेल से छुटा है और बाहर आते ही अपने गैंग को फिर से सक्रीय करने लगा | इसी गैंग के सदस्यों ने शनिवार रात रूचि खंड में रजनी खंड निवासी दसवीं के दो छात्रो संग मारपीट कर नशे के लिए उनसे रूपये छीन लिए थे और धमकी भी दिए थे जिसकी शिकायत छात्रो ने आशियाना थाने पर की थी और मामला सोसल मिडिया में भी वायरल हुआ था |जिसके बाद हरकत में आई आशियाना पुलिस ने गैंग सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो कर लिया लेकिन घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल साबित रही है वहीँ दूसरी तरफ छात्र इस घटना से काफी डरे व सहमे हुए है और घर के बाहर नहीं निकल रहे है |

 

वर्ष 2022 तिरंगा यात्रा में किया था उपद्रव

एक हजार गैंग अपना वर्चस्व स्थापित करने प्रतिष्ठित स्कूलों के सामने छुट्टी होने पर स्कुल के गेटो पर मासूम छात्रो को अपना निशाना बनांते है और अपने दबंगई कायम रखने के लिए उनसे रूपये की मांग करते है जो छात्र विरोध करता है उसकी बेरहमी से पिटाई करते है और एनी छात्रो को भी उसका परिणाम दिखाते है आलम यह हो जाता है कि छात्र दहशत में आकर इनकी मांगो को पूरा करने के लिए अपने ही घरो में चोरी करने को मजबूर हो जाते है |वर्ष 2022 में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में बंगला बाजार में किंग्स ऑफ़ लखनऊ व एक हजार गैंग आमने सामने हो गए थे और जमकर पथरावबाजी एवं तोड़फोड़ हुआ था जिसका मुकदमा आशियाना थाने में दर्ज है |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!