लखनऊ / बाराबंकी खबर दृष्टिकोण | बाराबंकी जनपद रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस द्वारा स्टेशन परिक्षेत्र से सोमवार को एक शातिर चोर को चोरी के दो मोबाईल फोन संग गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |
बाराबंकी रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी पप्पू यादय ने बताया कि रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 4 बैटरी कक्ष के पास से सोमवार को जीआरपी पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है | शातिर के कब्जे से पुलिस को यात्री से चुराए गए दो मोबाईल फोन बरामद हुआ है | गिरफ्त में आये शातिर के खिलाफ चोरी की धारा में कार्यवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है | पूछताछ में शातिर चोर ने अपना नाम पता नवी अहमद पुत्र स्व0 शुक्रूल्लाह निवासी ग्राम बरवा नासिरपुर थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर बताया है |