Breaking News

नशे में धुत्त अनियंत्रित कारसवार ने महिलाओं को घर छोड़ने जा मिनी बस को टक्कर मारी, 

सवार युवकों ने महिलाओं से की अभद्रता

 

आलमबाग। आशियाना थाना क्षेत्र स्थित पकरी के पुल पर शनिवार रात एक नशे में धुत कार सवार ने महिलाओं को घर छोड़ने जा रही सरकारी मिनी बस को टक्कर मार दी और खुद ही कार क्षतिग्रस्त कार बनवाने के लिए पैसे की मांग करते हुए हंगामा काटने लगा और मिनी बस पर बैठी महिलाओं के विरोध करने पर महिलाओं से अभद्रता करने लगा। इस दौरान कार सवार ने अपने अज्ञात साथियों को बुलाकर सड़क पर उपद्रव करने के साथ सरकारी मिनी बस का शीशा तोड़ दिया। इस हंगामे के कारण सड़क पर जाम लग गया। हंगामे की सूचना बस चालक ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को खत्म करा जाम खुलवाया। लेकिन इस दौरान कार सवार गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। वहीं पुलिस ने पीड़ित बस चालक की तहरीर पर जांच कार्रवाई में जुटी है।

 

आशियाना थाना प्रभारी बी के मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात एक कार नम्बर यूपी 32 एल डब्लू 0035 पर सवार ने महिलाओं को घर छोड़ने जा रही परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी की मिनी बस को थाना क्षेत्र स्थित पकरी के पुल पर टक्कर मार दी और खुद ही अपनी क्षतिग्रस्त कार बनवाने के नाम पर पैसे मांगने लगा। इस दौरान बस पर बैठी महिलाओं के विरोध करने पर अभद्रता करने लगा और अपने दोस्तों को बुलाकर बस का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। हंगामे की सूचना बस चालक ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को खत्म करा जाम खुलवाया। वहीं कार सवार अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। वहीं कार सवार की गाड़ी नम्बर से उसकी पहचान आशीष यादव पुत्र चन्द्र पाल यादव निवासी कासिमपुर पकरी थाना आशियाना के रूप में हुई है। बस चालक राम सुमेर यादव की तहरीर पर कार सवार के खिलाफ गाली गलौज व महिलाओं के साथ अभद्रता करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!