- घायल अवस्था में मजदुर को बिना पुलिस को सूचना दिए पहुँचाया गया लोकबंधु अस्पताल,ट्रामा रेफर ,
- ट्रामा में इलाज के दौरान घायल मजदुर की मौत |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तीन मंजिले मकान की पुरानी रस्सी के सहारे पुताई कर रहा मजदुर रस्सी टूटने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया आनन् फानन में मकान मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों को जानकारी दे लोकबंधु अस्पताल छोड़ फरार हो गया। डॉक्टरों ने मजदुर की गंभीर हालत देख मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है वहीँ घायल मजदुर के चाचा ने मकानमालिक के खिलाफ स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है।
आशियाना क्षेत्र के भदरुख बंगला बाजार निवासी अजय कुमार रावत पुत्र स्व विजय कुमार पेशे से मजदुर है और रंगाई पुताई का काम करता है। शुक्रवार सुबह मोहल्ले के ही बिन्दा पुत्र स्व पोले के तीन मंजिले मकान की पुताई करने के लिए सुबह करीब 8 :00 बजे पहुंचा था उसने पुताई के लिए रस्सी देख मकान मालिक से कहा भी था कि रस्सी पुरानी है और टूट सकता है फिर भी मकान मालिक ने कहा कि काम शुरू करो दिन में रस्सी ला देंगे जैसे ही उसने तीसरी मंजिल का पुताई शुरू किया रस्सी उसका भार सहन न कर सकी और टूट गई जिससे मजदुर निचे गिर पड़ा और उसका सर फट गया और हाथ पैर भी फैक्चर हो गया आनन् फानन में मोहल्ले की मदद से घायल मजदुर को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने मजदुर की गंभीर हालत देख मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है वहीँ मजदुर की हालत नाजुक बनी हुआ है। घायल मजदुर के चाचा गोमती प्रसाद ने स्थानीय थाना आशियाना पर मकानमालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। वहीं ट्रामा में इलाज के दौरान घायल मजदुर की मौत हो गई | पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |