लखनऊ। देश भर में इन दिनों ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की चर्चा हो रही हैं। इस फिल्म में लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराने और फिर आईएसआईएस जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के लिए काम करने को मजबूर करने की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएम योगी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने आईएसआईएस और इसकी विचारधारा को देश के लिए खतरा बताया।अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से डॉ. राजेश्वर सिंह ने लिखा- ‘केरल और कर्नाटक में आईएसआईएस का बढ़ता प्रभाव भारत के लिए बेहद खतरनाक है। आईएसआईएस और इसकी विचारधारा हमारे कल, आज और कल के लिए गंभीर समस्या है। सभी राष्ट्रवादियों को इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए। तुष्टीकरण की राजनीति ने सीरिया और इराक को तहस-नहस किया। पश्चिम बंगाल और केरल में जनसांख्यिकीय असंतुलन खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …